बेटे की शादी से 3 दिन पहले पिता गया था खरीदारी करने, लौटते समय फट गया कार का टायर, हो गई ‘मौत’

Last Updated:March 03, 2025, 16:05 IST
Alwar News : अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों में से एक के बेटे की तीन दिन बाद शादी होनी है. वह बेटे की शादी के लिए खरीदारी कर…और पढ़ें
हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
हाइलाइट्स
बेटे की शादी से 3 दिन पहले पिता की सड़क हादसे में मौतअलवर में वैन का टायर फटने से दो लोगों की मौतघायलों में एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले में कठूमर-भनोखर रोड पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चलती वैन का टायर फट जाने वह पलट गई. वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. इनमें से एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में मारे गए एक शख्स के बेटे की दो दिन बाद शादी है. हादसे के शिकार हुए लोग कठूमर से शादी का सामान खरीद कर अपने गांव खेडामैदा वापस जा रहे थे. उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
कठूमर थाने के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा रविवार शाम को हुआ. हादसे के शिकार हुए खेडामैदा निवासी जल सिंह मीना जयपुर के चांदपोल मेट्रो पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. उनके बेटे वेदप्रकाश मीणा की 5 मार्च को शादी थी. शादी की तैयारियों के लिए वे गांव आए थे. सोमवार को प्रीतिभोज और लग्न कार्यक्रम होना था. इसके लिए वे रविवार शाम को कठूमर खरीदारी करने गए थे. वहां से वे शादी की खरीदारी करके वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बेरका गांव के पास उनकी वैन का टायर फट गया और पलट गई.
एक घायल को हायर सेंटर किया रेफरइस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर ग्रामीण, परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने वहां खेडामैदा निवासी जल सिंह और सुरेशचंद्र को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल गोविंद को हायर सेंटर रेफर किया गया है. चौथे घायल हुकुम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेपुलिस ने बाद में शवों को कठूमर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को सुबह शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद जल सिंह के घर में शहनाई की आवाज बंद हो गई और चीत्कारें उठने लगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. रिश्तेदार और पड़ोसी उनको ढांढस बंधा रहे हैं. लेकिन परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 16:05 IST
homerajasthan
बेटे की शादी से 3 दिन पहले पिता गया था खरीदारी करने, लौटते समय हो गई मौत