पिता करते हैं पान की दुकान पर काम…एक कमरे का है घर, फिर भी इस लड़की ने नीट क्लियर कर लिखी सफलता की कहानी
बाड़मेर/मनमोहन सेजू: नीट परीक्षा 2024 (Neet Exam 2024) का रिजल्ट जारी हो गया है. मेहनती बच्चों की सफलता की कहानी लगातार सामने आ रही है. बाड़मेर में एक पान की दुकान पर सुपारी बनाने वाले शख्स की बेटी ने भी कमाल कर दिखाया है. हम बात कर रहे हैं सोनाली शर्मा की, जो सरहदी बाड़मेर की रहने वाली हैं. नीट क्लियर कर सोनाली ने अपने पूरे परिवार को खुश कर दिया है.
बाड़मेर की लड़की ने किया कमाल सोनाली वर्मा के पिता पान की दुकान पर काम करते हैं. मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. लेकिन बिटिया ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक नीट को क्लियर कर दिया है. वो एक कमरे के घर में रहती हैं. पूरा परिवार लाडली की मेहनत देख खुश हो उठा है.
मां को था बेटी पर भरोसा बाड़मेर के रोहिड़ा पाड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता शर्मा को अपनी बेटी की मेहनत पर पूरा भरोसा था. वह बताती है कि सोनाली के पिता विजय शर्मा पान की दुकान पर काम करते हैं और घर के हालात इतने अच्छे नहीं थे. कोचिंग भेजने के भी पैसे नहीं थे. लेकिम फिर स्कूल के वीर सिंह सोढा ने ना केवल सोनाली के परिजनों का हौसला बढ़ाया, साथ ही उसकी कोचिंग का खर्चा भी उठाया. 12वी में सोनाली ने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि नीट में उन्होंने 720 में से 675 अंक हासिल किए.
रच दिया इतिहास सोनाली अपने समाज की पहली बेटी होगी जो डॉक्टर बनने जा रही हैं. सोनाली बताती हैं कि उन्होंने 1 साल तक फोन को हाथ तक नहीं लगाया. 8-8 घंटे तक लगातार पढ़ाई की. वह लगातार पढ़ती थीं और खाली समय में भी पुरानी सिलेबस की रिवीजन किया करती थीं.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 12:48 IST