टीम इंडिया के सीनियर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का निधन, लौटा घर

Last Updated:February 18, 2025, 08:33 IST
Champions Trophy 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल पिता के निधन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर लौटे. उनके वापस आने पर बीसीसीआई का बयान अभी बाकी है.
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौट गए हैं.
हाइलाइट्स
गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल घर लौटे।बीसीसीआई का बयान अभी बाकी है.चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को झटका.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही एख जोरदार झटका लगता दिख रहा है. दो दिन में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है और इससे पहले ही टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ट्रेनिंग कैंप छोड़कर अपने देश लौट गए हैं. खबरों के मुताबिक पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अपने घर में एक व्यक्तिगत आपात स्थिति के कारण लौटे हैं. जानकारी के मुताबिक पिता के निधन की वजह से उनको वापस घर लौटना पड़ा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की सोमवार रात मोर्ने मॉर्केल को दुबई से अपने घर वापस लौटने की जानकारी साझा की. दैनिक जागरण ने बताया है कि मोर्कल अपने पिता के निधन के कारण घर लौटे हैं. पिछले साल सितंबर में ही उनको टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. मॉर्केल भारतीय टीम के साथ शनिवार 15 फरवरी को दुबई गए थे. रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे.
भारतीय टीम जब सोमवार 17 फरवरी को अपने दूसरे ट्रेनिंग सेशन कर रही थी तब गेंदबाजी कोच नजर नहीं आए. रिपोर्ट के मुताबिक पिता के निधन की खबर मिलने के तुरंत बाद ही वो रात ही साउथ अफ्रीका रवाना हो गए. अब भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी कोच होंगे या नहीं इसे लेकर कुछ जानकारी साझा नहीं की गई है. बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के बाद ही यह पता चलेगा कि मोर्कल आने वाले दिनों में टीम में शामिल होने के लिए वापस लौटेंगे या नहीं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 08:33 IST
homecricket
टीम इंडिया के सीनियर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का निधन, लौटा घर