बाप का धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन जैसा था स्टारडम, बेटा पहली फिल्म देकर ही निकला फुस्स, अब ऐसे गुजार रहा जिंदगी

Last Updated:November 27, 2025, 07:18 IST
Where Is Acor Now: वो बदकिस्मत एक्टर, जिनसे करियर की शुरुआत ही एक ऐसी फिल्म से की, जिसके बाद उनका करियर ही बर्बाद हो गया. जहां इस एक्टर के पिता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार को टक्कर देते थे, वहीं ये एक्टर अपनी पहली ही फिल्म के बाद गुमनामी के अंधेरे में खो गया.
ख़बरें फटाफट
डेब्यू करते ही ठप हो गया करियर
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब ने साल 1997 में डेब्यू किया था. रानी मुखर्जी का हीरो बनकर उन्होंने फिल्म राजा की आएगी बारात से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन बदकिस्मती से उनकी पहली ही फिल्म उनके करियर के लिए ग्रहण साबित हुई.
एक्टिंग की दुनिया में यूं तो हर साल हजारों कलाकार अपनी पहचान बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा पाते हैं, तो कुछ एक्टिंग की दुनिया से एक दो फिल्मों के बाद दूर हो जाते हैं. अमजद खान के बेटे का करियर भी कुछ ऐसा ही साबित हुआ. उनकी डेब्यू फिल्म ही उनका करियर ले डूबी थी.
रानी मुखर्जी संग किया था डेब्यू
साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से शादाब खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में वह रानी मुखर्जी के पहले हीरो बने थे. रानी ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था.फिल्म भले ही फ्लॉप रही. लेकिन इस फिल्म में रानी के काम को नोटिस किया गया था. वहीं बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई इस फिल्म से शादाब खान पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया. जबकि रानी मुखर्जी के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी.
फ्लॉप हुई थी पहली फिल्म
ओटीटी पर भी नहीं मिली पहचान
फिल्म राजा की आएगी बारात के बाद शादाब खान को वो रोल नहीं मिले, जैसे ही उन्हें मिलने चाहिए थे. इस फिल्म के बाद भी वह बेताबी, हे राम और रिफ्यूजी जैसी फिल्मों में नजर आए. लेकिन कोई फिल्म उनका करियर नहीं बचा सकी. शादाब को आखिरी बार रोमियो अकबर वॉल्टर में देखा गया था. साल 2020 में वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी उनका छोटा सा रोल था.
बता दें कि जहां उनके पिता अमजद खान ने शोले जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर में गब्बर का रोल निभाकर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दी थी, वहीं शादाब खान ने कई फिल्मों में ऐसे रोल निभाए जो किसी को याद तक नहीं हैं.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 07:18 IST
homeentertainment
बाप का धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन जैसा था स्टारडम, बेटा पहली फिल्म देकर ही …



