Rajasthan
Father’s scolding teenager ran away from UP came to Rajasthan Tranin | पापा की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, ट्रेन में बैठकर यूपी से राजस्थान के हिण्डौन पहुंचा किशोर
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 11:00:02 am
परिजन की डांट से नाराज होकर बच्चों के घर से भाग जाने का एक और मामला सामने आया है। एक किशोर ट्रेन में बैठ उत्तर प्रदेश के मोहबा शहर से हिण्डौन आ गया। उसे आरपीएफ ने चाइल्ड हैल्प लाइन को सौंप दिया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
पापा की डांट से नाराज एक किशोर ट्रेन में बैठ उत्तर प्रदेश के मोहबा शहर से हिण्डौन आ गया। रविवार सुबह आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर अकेला घूमते देख किशोर से पूछताछ की तो घर से भाग कर आने का मामला सामने आया। बाद में किशोर को करौली की चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिजनों को सूचित किया है।