Rajasthan
पिता की चाहत थी डॉक्टर या इंजीनियर, जिद ने बना दिया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन
अरुणधति ने बताया कि बॉक्सिंग में आने से पहले एक समय ऐसा आया, जब खेल को छोड़ने का मन बना लिया था और पढ़ाई पर फोकस कर रही थीं. लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल के करियर की शुरुआत बास्केटबॉल से की. वहीं पिता चाहते थे कि वह आईआईटी में जाए और इंजीनियर बने या फिर डॉक्टर बने.