Entertainment
दोस्त संग फातिमा सना शेख की मस्ती, बोलीं- क्यूट है चोरी करूंगी…

नई दिल्ली: दंगल फिल्म से लोकप्रिय हुई फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 33 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अब अपनी दोस्त के साथ मस्ती भरा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे दोस्त के साथ लाड़ करतीं, उनकी तस्वीरें खींचते हुए नजर आईं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, थोड़ी पागल है, लेकिन काम आती है. उसका कुत्ता क्यूट है चोरी करूंगी.



