‘फतवे जारी हो गए होते अगर…’ ब्राह्मणों पर अनुराग कश्यप के अटैक से भड़कीं गहना वशिष्ठ, FIR दर्ज करने की अपील

Last Updated:April 21, 2025, 22:30 IST
Anurag Kashyap Brahmin Row: अनुराग कश्यप ने अपने विवादित बयान से ब्राह्मण समुदाय को नाराज कर दिया है. हालांकि, दिग्गज फिल्ममेकर ने माफी मांग ली है, लेकिन इससे लोगों ने फिल्म का विरोध बंद नहीं किया है. अब गहना व…और पढ़ें
अनुराग कश्यप ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है.
हाइलाइट्स
अनुराग कश्यप के बयान से ब्राह्मण समुदाय नाराज.गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.फिल्म ‘फुले’ पर रोक लगाने की मांग की गई.
नई दिल्ली: फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय नाराज हो गया था. उन्होंने फिल्ममेकर पर ब्राह्मणों की इमेज खराब दिखाने का आरोप मढ़ा. सेंसर बोर्ड ने फिर फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए. ‘फुले’ पर विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर भड़कीला बयान दिया, जिससे तमाम लोग भड़क उठे. मनोज मुंतशिर के बाद एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के बयान से नाराजगी जताई.
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने ब्राह्मणों पर विवादित कमेंट को लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ सोमवार 21 अप्रैल को मुंबई के ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. गहना वशिष्ठ ने शिकायत में अनुराग कश्यप के बयानों की कड़ी निंदा की और उन्हें अपमानजनक बताया. उन्होंने उनके शब्दों के चयन पर सवाल उठाया और ब्राह्मण समुदाय के प्रति अपमानजनक रवैये के लिए फिल्म निर्माता की कड़ी आलोचना की. शिकायत में एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि अगर अन्य समुदायों के लिए ऐसे कमेंट किए जाते, तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाता. गहना ने फिर कहा, ‘अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया है, वह बहुत बेकार है. ब्राह्मणों को अनुराग ने क्या समझ रखा है? फिल्मों के लिए आप कोई भी बयान दे देंगे? ब्राह्मण पर आप कुछ भी बोल देंगे? इस तरह का बयान किसी और धर्म के लिए दिया होता, तो अब तक फतवे जारी हो गए होते.’
अनुराग कश्यप के खिलाफ हुई शिकायतअनुराग कश्यप के खिलाफ थाना आनंद विहार जिला शाहदरा, दिल्ली में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत सचिन शर्मा नाम के एक युवक ने दर्ज कराई है. शिकायत पत्र में युवक ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप के सोशल मीडिया के जरिये ब्राह्मण समाज के प्रति किए गए अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं. ब्राह्मण समाज ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा, धर्म को दिशा देने का कार्य किया है. इस प्रकार के बयान न केवल समाज की भावना को आहत करते हैं, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द्र को खंडित करने की कोशिश है. निवेदन है कि अनुराग कश्यप पर उनके बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए.’
फिल्म ‘फुले’ पर रोक लगाने की मांगब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. अनुराग कश्यप के बयान से नाराज एक्ट्रेस पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है. अनुराग कश्यप के बयान पर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज होने वाली फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की. उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया.
First Published :
April 21, 2025, 22:30 IST
homeentertainment
‘फतवे जारी हो गए होते अगर’ ब्राह्मणों पर अनुराग के अटैक से भड़कीं गहना वशिष्ठ



