Rajasthan
Favorite women shooters get 200 bullets for practice, others not even | चहेती महिला शूटर्स को प्रैक्टिस के लिए 200, अन्य को 50 गोलियां भी नहीं

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 12:54:22 am
– तीन पीडि़ताओं के कोर्ट में हुए बयान
– आरआरए की शूटर्स से यौन शोषण का मामला
जयपुर. राजस्थान राइफल एसोसिएशन (आरआरए) में कोच शशिकांत शर्मा की ओर से चहेती महिला शूटर्स को खूब गोलियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं अन्य को गोलियों की कमी बताकर दरकिनार किया जा रहा है। चहेती महिला शूटर्स को प्रैक्टिस के लिए 200 राउंड तक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वहीं, भुगतान करने के बाद भी अन्य शूटर्स को 50 राउंड भी मिलना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आरआरए की ओर से शूटर्स को प्रतियोगिता से पहले प्रैक्टिस के लिए गोलियां तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। इधर, यौन शोषण के मामले में मंगलवार को तीन पीडि़ताओं ने न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष उपिस्थत होकर बयान दर्ज कराए हैं।