Entertainment
बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हुए फवाद खान, इस हीरोइन संग जमेगी जोड़ी, भारत में नहीं होगी फिल्म की शूटिंग!
नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पिछली बार वह करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे. उन्होंने अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. लेकिन अब खबर है कि फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है और हीरोइन नाम भी फाइनल हो गया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ‘फवाद खान की कमबैक फिल्म में रिद्धि डोगरा नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी. सपोर्टिंग एक्टर्स की अभी कास्टिंग नहीं हुई है. फिल्म शुरुआती स्टेज पर है. अभी सिर्फ पेपरवर्क कम्प्लीट हुआ है. मूवी में दोनों (रिद्धि डोगरा और फवाद खान) एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे. हालांकि, डायरेक्टर का नाम अभी सीक्रेट रखा गया है.’