Rajasthan
जयपुर में आने-जाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, जिला प्रशासन नहीं जारी करेगा किसी भी तरह का पास


जिला प्रशासन ने इस बारे में बैठक की.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा बोले, ‘न जिले में किसी को आने की परमिशन है, न किसी को जाने की. अगर किसी को कोई इमरजेंसी है, तो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करे.
जयपुर. जयपुर में कोरोना महामारी लगातार लोगों को मौत के आगोश में ले रही है. लगातार मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद आम जनता की लापरवाही जारी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है और अब जिले में दूसरे जिले से प्रवेश को अवैध करार दे दिया है. उदारता नहीं दिखाएगा जिला प्रशासन जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, ‘दर्जनों लोग जिले में रोजाना जान गंवा रहे हैं. संक्रमण भयानक रूप ले चुका है. हम अब बिल्कुल भी उदारता नहीं दिखाएंगे. बिना सख्ती के लापरवाह लोग नहीं मानेंगे. वे खुद भी बीमार होंगे ही दूसरों के जीवन को और संकट में डालेंगे. इसलिए जिला कलेक्ट्रेट ने पास सिस्टम ही खत्म कर दिया है. न कोई अधिकारी पास जारी करेगा और न ही किसी तरह का इस बारे में को दखल देगा या चिट्ठी जारी करेगा. हमें महामारी से जनता को बचाना है. जनता को हमारे प्रयासों में सहयोग करना चाहिए. ये सब पब्लिक को बचाने के लिए किया जा रहा है. अगर हम भी लापरवाह लोगों को प्रोटेक्शन देंगे, तो इस महामारी से मुकाबला नहीं कर पाएंगे. वीकेंड पर किराना दुकानें भी रहेंगी बंद, सब्जी-दूध को छूटजिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा बोले, ‘न जिले में किसी को आने की परमिशन है, न किसी को जाने की. अगर किसी को कोई इमरजेंसी है, तो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करे. हम इस बारे में कोई जोखिम नहीं उठा सकते. वीकेंड पर किराना दुकानें भी बन्द रहेंगी, सिर्फ सब्जी-दूध की तय समय में खुलेंगी. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि इस बार के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी सिर्फ दूध और सब्जी की दुकानें खुलेंगी लेकिन वह भी तय समय सीमा में ही. हमें लोगों के जीवन को बचाने के लिए सख्ती बरतनी ही होगी. हम इस बारे में कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. पब्लिक पार्क और खेल मैदान 17 मई तक बंद कल ही जिला कलेक्टर ने जयपुर शहर के सभी खेल मैदानों और पब्लिक पार्कों को 17 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था, ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके. कलेक्टर ने आशंका जताई है कि लोग लापरवाह रहे तो कोरोना की यह लहर जयपुर में और कहर बरपा सकती है. इसलिए सभी लोग कोरोना से सतर्क रहें, सावधान रहें और घरों से बाहर न निकलें ताकि इस लड़ाई को हम जीत सकें.