Rajasthan

टोंक में उगाही का खौफ, शोरूम मालिक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फायर की कोशिश से मचा हड़कंप

Last Updated:December 16, 2025, 15:51 IST

Tonk News : टोंक के कामधेनु सर्कल स्थित न्यू टॉक मोटर्स शोरूम में युवक ने पिस्तौल से मालिक को धमकाया, फायरिंग की कोशिश की, पर गोली नहीं चली. पुलिस ने CCTV फुटेज से जांच तेज की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक शोरूम में घुसा, गाली-गलौज शुरू की और सीधे शोरूम मालिक के पास पहुंच गया. इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर मालिक की कनपटी पर तान दी.

ख़बरें फटाफट

टोंक में उगाही का खौफ, शोरूम मालिक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फायर की कोशिशAI

टोंक. टोंक शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक युवक पिस्तौल लेकर बाइक शोरूम में घुस गया और शोरूम मालिक की कनपटी पर हथियार तान दिया. मामला इतना गंभीर था कि आरोपी ने फायर करने की भी कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि पिस्तौल से गोली नहीं चली और एक बड़ा हादसा टल गया. इस पूरी घटना से शोरूम में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह सनसनीखेज वारदात टोंक शहर के कामधेनु सर्कल स्थित न्यू टॉक मोटर्स बाइक शोरूम की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक शोरूम में घुसा, गाली-गलौज शुरू की और सीधे शोरूम मालिक के पास पहुंच गया. इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर मालिक की कनपटी पर तान दी और धमकाते हुए फायर करने की कोशिश की. हालांकि तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से पिस्तौल से गोली नहीं चल पाई, जिससे वहां मौजूद लोगों की जान बच गई.

अवैध उगाही के इरादे से पहुंचा था आरोपीशोरूम मालिक का कहना है कि आरोपी पहले भी उनसे अवैध उगाही की मांग कर चुका था. उसने पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने उगाही से इनकार किया, तो आरोपी ने खुलेआम हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की. इस बार वह अपने इरादों को अंजाम देने के लिए सीधे शोरूम में पिस्तौल लेकर पहुंच गया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदातघटना का पूरा वीडियो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह पिस्तौल लहराते हुए शोरूम में घुसता है और मालिक पर हमला करने की कोशिश करता है. यह वीडियो अब जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है और इसे अहम सबूत माना जा रहा है.

लोगों की हिम्मत से टला बड़ा हादसाफायर नहीं होने के बाद शोरूम में मौजूद कुछ लोगों ने साहस दिखाया और मिलकर आरोपी को काबू में करने की कोशिश की. हंगामे के बीच बदमाश को शोरूम से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मानसिक रूप से सभी काफी सहमे हुए नजर आए.

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायतघटना के बाद शोरूम मालिक ने संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने टोंक के पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालदिनदहाड़े व्यस्त इलाके में इस तरह हथियार लहराकर धमकी देने की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय व्यापारियों में भी इस घटना को लेकर डर और नाराजगी है. उनका कहना है कि यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है. यह घटना एक बार फिर बताती है कि अवैध उगाही और खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल समाज के लिए कितना बड़ा खतरा बनता जा रहा है.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 15:51 IST

homerajasthan

टोंक में उगाही का खौफ, शोरूम मालिक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फायर की कोशिश

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj