जयपुर में लग्जरी गाड़ियों का खौफ! थार और फॉर्च्यूनर से लगातार हो रहे हादसे, सड़कें बनीं मौत का जाल

Last Updated:December 02, 2025, 12:19 IST
जयपुर न्यूज: जयपुर में लग्जरी एसयूवी से जुड़े हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. थार और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों ने चार बड़े हादसे किए, जिनमें 8 लोगों की मौत और कई घायल हुए. नशे में ड्राइविंग, तेज रफ्तार और भागने की कोशिश हर बार एक जैसी कहानी बन गई है. ताजा मामले में टोंक रोड पर फॉर्च्यूनर ने 7 वाहनों को टक्कर मारी. इससे पहले थार ने करधनी और राजा पार्क में भी मौत और अफरातफरी मचाई. शहर में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
राजधानी जयपुर में लग्जरी एसयूवी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में लग्जरी एसयूवी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले एक महीने में थार जीप और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों से जुड़े चार बड़े हादसों ने शहर को हिलाकर रख दिया है. इन घटनाओं में कम से कम 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. नशे में धुत चालक, तेज रफ्तार और भागने की कोशिश हर बार यही कहानी सामने आती है. गुस्साए लोगों ने कई बार गाड़ियों पर तोड़फोड़ की, लेकिन पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगे हैं. क्या जयपुर की सड़कें अब ‘लग्जरी आतंक’ का शिकार हो गई है?
थार के चलते एक ही परिवार चार लोगों की चली गई थी जान
पिछले महीने 21 अक्टूबर को जयपुर-बीकानेर NH-52 पर करधनी थाना इलाके में एक और थार ने सात जिंदगियां दांव पर लगा दीं. रात करीब 3 बजे खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे नांगल जैसा बोहरा के एक ही परिवार के सात सदस्य तीन बाइकों पर सवार थे. रामपुरा पुलिया के पास सामने से आई तेज रफ्तार थार ने तीनों बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर मौत हो गई. बाकी छह को चौमूं अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया. रास्ते में तीन और ने दम तोड़ा. मृतक में एक दंपति समेत चार सदस्य शामिल थे.
राजा पार्क में भी थार ने मचाया था कहर
3 जनवरी की रात राजपार्क के गुरुद्वारे के पास एक थार ने रफ्तार का रौद्र रूप दिखाया था. तेज गति से दौड़ती जीप ने राह चलते एक बुजुर्ग, एक बच्चे और एक सिपाही को टक्कर मार दी. तीनों गंभीर घायल हो गए. चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ लिया. चालक की जमकर धुनाई की और जीप पर टूट पड़े. शीशे, बॉडी सब चूर कर दिया. मौके पर भारी जाम लग गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा था. करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा.
पहले भी थार ने मचाया था कोहराम
जनवरी में राजपार्क में ही एक नाबालिग थार चालक ने सिख समुदाय की शोभायात्रा पर चढ़ दिया. 300 लोगों वाली यात्रा पर जीप घुस गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. गुस्साए भीड़ ने थार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. इन हादसों में एक ही चीज कॉमन रूप सामने कि नशा और तेज रफ्तार ही जिम्मेदार रहा. अब सवाल यह उठता है कि सड़कों पर लक्जरी गाड़ियों के तांडव का सिलसला कब तक थमेगा या हादसे यूं ही होते रहेंगे.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 12:19 IST
homerajasthan
जयपुर में लग्जरी गाड़ियों का खौफ! थार और फॉर्च्यूनर ने सड़कें बनाई ‘डेथ जोन’



