हनुमानगढ़ में अज्ञात बीमारी का खौफ, 4 बच्चों की मौत से मेडिकल विभाग के उड़े होश, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 07:07 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में अज्ञात वायरस ने चार बच्चों की जान ले ही है. इससे मेडिकल विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल विभाग ने प्रभावित इलाके से बच्चों के ब्लड सैम्पल लिए हैं. प्रारंभिक त…और पढ़ें
ग्रामीणों से अपील की गई है कि बच्चों के बीमार होने पर उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाएं.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ में अज्ञात वायरस से 4 बच्चों की मौत।प्रशासन और मेडिकल विभाग अलर्ट मोड पर।बच्चों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले में बीते एक सप्ताह से अज्ञात वायरस से चार बच्चों की मौत होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. चार बच्चों की मौत के बाद चिकित्सकों ने प्रभावित क्षेत्रों से बच्चों के सैंपल लिए हैं. सैंपल को जांच के लिए भिजवाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि आखिरकार बच्चों की मौत कैसे हुई. फिलहाल मेडिकल विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आया हुआ है.
जानकारी के अनुसार अकाल मौत के शिकार हुए बच्चों में बुखार, खांसी और दर्द जैसे लक्षण देखे गए हैं. बच्चों की अकाल मौत के कारण लोगों में भी खौफ बना हुआ है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि बच्चों की मौत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा होगा. लेकिन प्रारंभिक तौर पर ‘इन्फ्लूएंजा बी’ वायरस होने की आशंका है.
झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़ेसीएमएचओ ने कहा कि इसको लेकर ग्रामीणों से अपील की गई है कि बच्चों के बीमार होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाएं. किसी भी झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़े और न ही घरेलू इलाज के फेर में रहें. बच्चों की पूरी मेडिकल जांच कराएं. वहीं डॉक्टर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी बीमारी आने पर तत्काल उच्चधिकारियों को सूचित किया जाए. इस बीमारी में बुखार, खांसी, दर्द जैसे ही सामान्य लक्षण ही सामने आ रहे हैं.
उदयपुर में भी इस तरह के मामले सामने आए थेउल्लेखनीय है कि बीते दिनों उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कुछ इसी तरह से बच्चों की अकाल मौत के मामले सामने आए थे. उदयपुर को ग्रामीण इलाका आदिवासी बाहुल्य होने के कारण लोग बच्चों के बीमार होने पर अस्पताल की बजाय झोलाछाप डॉक्टर और झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं के चक्कर में रह गए. बाद में मेडिकल विभाग ने वहां कैम्प लगाकर बच्चों के ब्लड सैम्पल लिए और जांच करवाई.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 07:07 IST
homerajasthan
हनुमानगढ़ में अज्ञात बीमारी का खौफ, 4 बच्चों की मौत से प्रशासन के उड़े होश