बहुत चमत्कारी है यह मंदिर, यहां की भभूत पास में रखने से लग जाती है तैयारी करने वालों की सरकारी नौकरी

जयपुर. भक्त मंदिर में विराजमान भगवान की मूर्ति को सजीव रूप में पूजते रहे हैं. उनके लिए भोग प्रसादी के साथ-साथ पोशाक का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लालासर बागावास रोड पर बने चमत्कारिक बालाजी का मंदिर भव्य रूप से स्थापित है. मंदिर में बहुत आकर्षक व चमत्कारी बालाजी मूर्ति स्थापित होने से यहां सैकड़ो भक्त मन्नत के लिए आते हैं.
भक्त रामनिवास बताते हैं कि बालाजी के मंदिर में स्थापित मूर्ति के चमत्कार की चारों और चर्चा होती है. यहां बड़ी संख्या में किसान अपने बीमार पशुओं के लिए भभूत ले जाते हैं और अपने बेटे के पढ़ने वाली टेबल के दाहिनी साइड रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर से ले जाई है भभूत से पढ़ाई में मन लगता है. मंदिर के गर्भ गृह में बहुत सुंदर बालाजी की मूर्ति स्थापित है वही बगल में शिव परिवार का मंदिर भी बना हुआ है.
मंदिर की विशेषतापूर्व दिशा मुखी बालाजी मंदिर के पास ही शिव परिवार का मंदिर भी विराजित है दोनों मंदिर के गर्भ गृह के चारों ओर विशाल बरामदानुमा विशाल परकोटा बना हुआ है. मंदिर में सुबह शाम मंगल आरती होने के साथ ही भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में प्रवेश करते हैं और अपने बीमार पशुओं के लिए बभूत ले जाते हैं. ऐसा कहां जाता है कि चमत्कारिक बालाजी के मंदिर में भक्त जो भी मन्नत लेकर आते हैं वह पूरी होती है.
ये है चमत्कारमंगलवार व शनिवार को बालाजी मंदिर और मन्नत मांगते हैं भक्त रामनिवास बताते हैं कि पशुओं के बीमार होने पर भक्त यहां से बभूत ले जाते हैं. रामनिवास ने लोकल 18 को बताया कि किसान कुआ बावड़ी और ट्यूबवेल की खुदाई से पहले मीठे पानी के लिए यहां नारियल लेकर आते हैं. नारियल के आधार पर खेत में खुदाई करने पर मीठा पानी निकलता है.
पढ़ाई में बच्चों का लगता है मनभक्त बताते हैं कि इस मंदिर से ले जाई गई भभूत को अगर पढ़ने वाले व्यक्ति के दाहिने साइड में रख देते हैं तो उनका अधिक पढ़ाई में मन लगता है. मंदिर पुजारी अशोक शर्मा ने बताया कि ऐसे अनेकों चमत्कार इस मंदिर में हुए हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 13:30 IST