लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung Galaxy A06 की खासियत, पता चला कैसा होगा कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी A06 को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि आने वाला ये सैमसंग फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं. लीक फोटो से मालूम होता है कि सैमसंग गैलेक्सी A06 इस साल की शुरुआत में A सीरीज़ में लॉन्च किए गए दूसरे मॉडल की तरह हो सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर फोन के लिए एक सपोर्ट पेज भी देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.
टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर (@OnLeaks) ने GizNext के साथ मिलकर सैमसंग गैलेक्सी A06 के डिज़ाइन रेंडर लीक किए हैं. इससे हमें ये पता चल गया है कि आने वाले फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है. लीक रिपोर्ट देखकर कहा जा रहा है कि फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
सैमसंग गैलेक्सी A06 के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं, और ये key आइलैंड के टॉप पर मौजूद हैं जो गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 पर भी देखा जाता है. इसके अलावा रियर पैनल पर चमकदार फिनिश है, और हम एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है.
लीक हुए डिवाइस रेंडर में रियर पैनल के नीचे सैमसंग लोगो के अलावा फोन पर कोई दूसरी ब्रांडिंग दिखाई नहीं दे रही है. सैमसंग गैलेक्सी A06 के निचले किनारे पर एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मौजूद है.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा
Samsung Galaxy A06 के संभावित फीचर्स…सैमसंग गैलेक्सी ए06 में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन होगी और ये मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस होगा. ऐसा कहा जाता है कि ये स्मार्टफोन 6GB रैम से लैस होगा और इसमें इनबिल्ट स्टोरेज या दूसरी मेमोरी स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
लीक हुई फोटोज़ से पता चलता है कि फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इसके कैमरे कितने पिक्सल सेंसर के साथ आएंगे. इसके अलावा पता चला है कि आने वाला फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा और ये 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 11:07 IST