Rajasthan
पिलपिले केले फेंकने की गलती मत करना! गुड़ से बनाएं ऐसा शाही हलवा कि मेहमान पूछेंगे रेसिपी, मिनटों में तैयार

पिलपिले केले न फेकें! गुड़ से बनाएं ऐसा शाही हलवा कि मेहमान पूछेंगे रेसिपी
Kele Ki Mithai Recipe: अक्सर घर में रखे केले पिलपिले हो जाएं तो लोग उन्हें फेंकने का मन बना लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले यह शाही हलवा जरूर ट्राई करें. गुड़ और पके केले से बना यह हलवा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसमें घी, ड्राई फ्रूट्स और इलायची की खुशबू इसे खास बनाती है. यह रेसिपी कम समय में तैयार हो जाती है और मेहमानों को परोसें तो हर कोई इसका राज जरूर पूछेगा.
homevideos
पिलपिले केले न फेकें! गुड़ से बनाएं ऐसा शाही हलवा कि मेहमान पूछेंगे रेसिपी




