feeding fish is related to the planets and constellations – News18 हिंदी

रिपोर्ट-कालूराम जाट
दौसा. मछलियों को दाना तो सब डालते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि इसका धार्मिक, ज्योतिष और वास्तु में भी महत्व है. राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव के लोगों ने तो इसे अपने जीवन का मिशन बना लिया है. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या हैं धार्मिक मान्यताएं.
हिंदू धर्म में प्रकृति और जीव जंतुओं को भी पूजा जाता है. संस्कृति और धर्म में अनेक मान्यताएं हैं. हम अपनी मान्यताओं से ही नहीं बल्कि प्रकृति से भी जुड़े हुए हैं. उन्हीं जीव जंतुओं में से एक जीव है मछली. ये हमारे ग्रह और नक्षत्रों से भी कहीं ना कहीं जुड़ी होती हैं. दौसा के बांसखोह के लोग मछलियों के पुजारी हो गए हैं.
मछलियों के पुजारी
बांसखोह के पास धर्मपुरा की ढाणी में लोगों ने तालाब में 10 साल पहले कुछ मछलियां डाली थीं. मकसद एक ही था कि वो यहां पर मछलियों को दाना डाल सकें. जब आस पास के और भी गांव के लोगों को ये पता चला तो वो भी यहां आकर मछलियों को दाना डालने लगे. 10 किलोमीटर दूर बसे गांव के लोग भी यहां नियमित रूप से आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- अजब-गजब : यहां है जादुई पत्थर, सांप के काटने का करता है इलाज, ज़हर चूसकर बदल लेता है रंग
तालाब सूख जाए तो घर से लाते हैं पानी
धर्मपुरा की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि आज से 10 साल पहले यहां पर मछलियों के छोटे बच्चे लाकर डाले गए थे. ये मछलियां बड़ी हो गयीं. उसके बाद इनका कुनबा बढ़ता गया. गांव वाले इन्हें नियमित तौर पर दाना डालते हैं. बाद में आसपास के लोगों को पता चला तो वो भी यहां आने लगे. अब गांव वाले मिलकर इन मछलियों की देखरेख करते हैं. गर्मी में जब तालाब में पानी कम हो जाता है तो गांव वाले अपने घर से पानी लाकर डालते हैं.
वास्तु में भी महत्व
मछलियों को खिलाना और उनकी देखभाल करना वास्तु में भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. मछलियों को गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मछलियों को रोजाना दाना डालने से बुरे ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. ज्योतिषीय शास्त्र में मछलियों को दाना डालने का उपाय बताया है.
ज्योतिष शास्त्र में उपाय
ग्रह नक्षत्रों की शांति के लिए ज्योतिषशास्त्र में बहुत सारे उपाय बताए जाते हैं. मछली को दाना या आटे की गोली खिलाना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कर्ज से मुक्ति, धन की प्राप्ति, अपनी सुख समृद्धि के लिए मछलियों को दाना खिलाने का उपाय बताया गया है. गुरु ग्रह जो धन और संपत्ति से हमें कर्ज मुक्ति से जुड़ा हुआ है.
.
Tags: Dausa news, Local18, Trout Fish Farming
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 18:51 IST