murder of cpim leader subhash munda in ranchi jharkhand | झारखंड : रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 10:59:02 pm
CPIM Leader Subhash Munda Shot Dead: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि रांची के दलादाली इलाके में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।
रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या
CPIM Leader Subhash Munda Shot Dead: झारखंड की राजधानी रांची में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी है। रांची के दलादाली इलाके में सीपीआईएम के नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला। सुभाष मुंडा की हत्या दलादली चौक के पास स्थित उनके कार्यालय में की गई है। अज्ञात अपराधियों ने ऑफिस में बैठे सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों को कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों कें काफी गुस्सा है।