घर की पाइप में छिपा था मौत का साया! देख गांववालों की थमी सांसें, पाली का वीडियो वायरल

घर की पाइप में छिपा था मौत का साया! देख गांववालों की थमी सांसें, वीडियो वायरल
पाली. पाली जिले के सोमेसर कस्बे के बूसी गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक 8 फीट लंबा धामन सांप एक मकान की पाइपलाइन में घुस गया. सांप की लम्बाई और तेज़ी के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए. सूचना मिलते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यूअर मोईन सोलंकी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, सांप अचानक पाइपलाइन में घुस गया, जिससे घरवालों में भय का माहौल हो गया. सांप की लंबाई इतनी अधिक थी कि इसे देखकर लोग सहम गए और कुछ समय के लिए पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि भले ही धामन सांप जहरीला न हो, लेकिन उसका विशाल आकार लोगों को डराने के लिए काफी है. वाइल्डलाइफ रेस्क्यूअर मोईन सोलंकी ने बताया कि पाइपलाइन संकरी होने के कारण सांप को निकालना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. सांप की तेज़ गति और आकार के चलते उसे पकड़ना बेहद कठिन था. टीम ने सावधानी से पाइपलाइन को खोला और सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बाहर निकालने में सफलता पाई. हालांकि धामन सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसकी लंबाई और रफ्तार के कारण ग्रामीण डर गए थे. लोग इस बात से चिंतित थे कि कहीं सांप अन्य घरों में न घुस जाए. जैसे ही रेस्क्यू टीम ने सांप को बाहर निकाला, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और टीम का आभार जताया. कुछ बुजुर्ग ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना लंबा धामन सांप देखा है.
homevideos
घर की पाइप में छिपा था मौत का साया! देख गांववालों की थमी सांसें, वीडियो वायरल




