श्रीदेवी को बाहो में भरकर विनोद खन्ना हुए मस्त मग्न, केमिस्ट्री ने लगा दी आग, 35 साल बाद भी ये गाना है हिट

विनोद खन्ना और श्रीदेवी ने साल 1990 में आई फिल्म पत्थर के इंसान में साथ में काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसी याद को ताजा करते हुए हम लेकर आए हैं दोनों का गाना ‘बांधलो घूंघरू नाचो’, जिसमें दोनों का रोमांस के साथ साथ दोनों का डांस भी देख सकते हैं. जहां विनोद खन्ना ने एक्ट्रेस को बाहो में भरकर रोमांस किया. सिंगर्स की बात करें तो एस जानकी के साथ अमित कुमार ने ये गाना गाया जिसके बोल इंदिवर ने लिखे. इसके म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी थे. पत्थर के इंसान फिल्म में विनोद खन्ना और श्रीदेवी के अलावा जैकी श्रॉफ भी थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
श्रीदेवी को बाहो में भरकर विनोद खन्ना हुए मस्त मग्न, केमिस्ट्री ने लगा दी आग



