female panther climbed transformer in search of prey | ट्रांसफाॅर्मर पर था मोर, शिकार की तलाश में चढ़ गई मादा पैंथर, जानें आगे पूरा मामला

जयपुरPublished: Aug 28, 2023 08:07:39 pm
थ्री फेज के ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़े लगभग ढाई वर्षीय मादा पैंथर की करंट से मौत हो गई। ट्रांसफाॅर्मर पर चिपके पैंथर को देखने उमड़ी भीड़ व मौके पर मौजूद लोगों की ओर से अंदेशा जताया गया है कि खेत पर लगे दो ट्रांसफाॅर्मरो में से एक पर मोर पहले से चिपका हुआ था।
ट्रांसफाॅर्मर पर था मोर, शिकार की तलाश में चढ़ गई मादा पैंथर, जानें आगे पूरा मामला
जयपुर। अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के किशोरी गांव से रायपुरा जाने वाली सड़क पर अणची माई के बड़ के पास एक खेत पर बीती देर रात रायपुरा फीडर के थ्री फेज के ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़े लगभग ढाई वर्षीय मादा पैंथर की करंट से मौत हो गई। ट्रांसफाॅर्मर पर चिपके पैंथर को देखने उमड़ी भीड़ व मौके पर मौजूद लोगों की ओर से अंदेशा जताया गया है कि खेत पर लगे दो ट्रांसफाॅर्मरो में से एक पर मोर पहले से चिपका हुआ था। रात के अंधेरे में मोर का शिकार करने के लालच में पैंथर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। इस दौरान रायपुरा फीडर में थ्री फेज 11000 वाॅल्ट की बिजली सप्लाई चालू थी। जिससे करंट लगने से पैंथर की मौत हो गई।