Rajasthan
Female thief gang entered bath fitting showroom, CCTV footage viral | Jaipur में मानसरोवर इलाके की एक पॉश कालोनी का फुटेज होश उड़ा देगा, दो औरतें फुटेज में कैद हुई.. लोग बोले शर्म आनी चाहिए.. औरत होकर ऐसा काम
जयपुरPublished: Apr 26, 2023 01:50:42 pm
25 अप्रेल को सवेरे दस बजे जब शोरुम आए तो पता चला कि ताले टूटे हुए हैं। अन्दर जाकर देखा तो पता चला कि काफी सामान बिखरा हुआ है और काफी सामान स्टॉक में से चोरी हो गया है।
cctv
जयपुर
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में चोरी की वारदात हुई है। वारदात सीसीटीवी कैमरे मंे पकड ली गई। सीसीटीवी जब दुकान मालिक और पुलिस ने देखा तो दोनो ही हैरान हो गए। पता चला कि दो से तीन औरतें करीब तीन लाख रुपए का माल चोरी कर ले गई। बाद में पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है।