सिरोही में सौंफ की खेती ज्यादा, किसानों की मांग अब भी अधूरी, इस योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

Last Updated:May 10, 2025, 06:16 IST
Rajasthan Fennel Cultivation: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल खराब होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है. जिले में किसानों को कहना है कि अगर उन्हें फसल बीमा योजना मन सौंफ की फसल पर भी कवरेज मि…और पढ़ेंX

सौंफ की फसल
हाइलाइट्स
सिरोही के किसान सौंफ की फसल पर बीमा कवरेज की मांग कर रहे हैं.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सौंफ की फसल शामिल नहीं है.सौंफ की फसल के लिए बारिश की मात्रा महत्वपूर्ण होती है.
सिरोही. राजस्थान के सीमावर्ती सिरोही जिले की सौंफ देश से लेकर विदेशों तक में अपनी पहचान बना रही है. यहां के आबू क्षेत्र में होने वाली आबू सौंफ की डिमांड एशिया की सबसे बड़ी मसाला मंडी उंजा मंडी में भी काफी होती है, लेकिन लंबे समय से सौंफ की खेती करने वाले सिरोही जिले के किसान अपनी एक मांग पूरी नहीं होने से परेशान है. यहां के किसानों को सौंफ की खेती करने पर फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल खराब होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है.
सौंफ की फसल को इसमें शामिल नहीं किए जाने से बिन मौसम बारिश, औसत से कम या ज्यादा बारिश की वजह से नुकसान भी होता है. जिले में किसानों को कहना है कि अगर उन्हें फसल बीमा योजना मन सौंफ की फसल पर भी कवरेज मिले, तो जिले में सौंफ का उत्पादन और ज्यादा बढ़ सकता है. साथ ही किसानों को आर्थिक सुरक्षा में भी मिल सकेगी. जिससे यहां की सौंफ बड़े स्तर पर पहचान बना सकेगी.
फसल खराब होने पर नहीं मिल पाता मुआवजा
जिले के महीखेड़ा गांव के किसान किशनलाल ने बताया कि उनके गांव में अधिकांश किसान सौंफ की खेती करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इस फसल को शामिल नहीं किये जाने से किसान इस खेती में योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. बारिश कम या ज्यादा होने से फसल खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में अगर इस योजना में इस फसल को भी शामिल किया जाता है, तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. भारतीय किसान संघ समेत किसान संगठनों ने कई बार इस मांग को प्रशासन के समक्ष उठाया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है.
बारिश की मात्रा डालती है काफी असर
सौंफ की फसल के लिए बारिश की मात्रा काफ़ी महत्वपूर्ण होती है. खासकर ज़्यादा बारिश सौंफ की फसल के लिए हानिकारक हो सकती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस फसल के लिए सूखा और ठंडा मौसम उपयुक्त होता है. ज़्यादा बारिश से फसल में जलभराव हो सकता है, जिससे जड़ें सड़ सकती हैं और बीमारियां हो सकती हैं. बारिश से मिट्टी के पोषक तत्व भी बह सकते हैं, जिससे फसल की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ज़्यादा पानी की वजह से मिट्टी में फफूंद और अन्य बीमारियां लगने से सौंफ की फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता हैं. सौंफ की फसल के लिए 15-20 डिग्री सेल्सियस तापमान सही होता है. ज़्यादा तापमान से फसल की ग्रोथ रुक सकती है. जिससे सौंफ के दाने अधपके रह सकते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
homeagriculture
राजस्थान में सौंफ की खेती करने वाले किसान परेशान, इस स्कीम के लाभ से हैं वंचित



