Rajasthan

Festive Colors of Phalguni Holi at Udaipur Jagdish Temple Enthrall Devotees and Tourists

Last Updated:March 04, 2025, 15:45 IST

फाल्गुन माह में प्रतिदिन भगवान जगदीश के साथ अबीर-गुलाल की होली खेली जाती है. विशेष रूप से राजभोग आरती के दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है. मंदिर प्रांगण में भगवान को रंगों से सराबोर करने के बाद श्रद्धा…और पढ़ेंX
फाग
फाग उत्सव

हाइलाइट्स

उदयपुर के जगदीश मंदिर में होली उत्सव मनाया गया.विदेशी पर्यटकों के लिए यह संस्कृति से जुड़ने का अवसर है.मंदिर में भजन, गुलाल और भक्तों का उत्साह दिव्य माहौल बनाता है.

उदयपुर:- झीलों की नगरी उदयपुर में होली का रंग सिर्फ गलियों और चौपालों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे मंदिरों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में फाल्गुन माह के आगमन के साथ ही भगवान की होली खेलने की अनूठी परंपरा शुरू हो गई है. यह परंपरा सदियों पुरानी है और इसे देखने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटक भी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं.

भक्ति और आस्था का संगममंदिर के पुजारी विनोद पुजारी ने Local 18 को बताया कि फाल्गुन माह में प्रतिदिन भगवान जगदीश के साथ अबीर-गुलाल की होली खेली जाती है. विशेष रूप से राजभोग आरती के दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है. मंदिर प्रांगण में भगवान को रंगों से सराबोर करने के बाद श्रद्धालु एक-दूसरे पर भी गुलाल उड़ाते हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है.

वृंदावन की तर्ज पर मनाई जाती है होलीइस उत्सव की परंपरा वृंदावन की होली से प्रेरित है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां बसंत पंचमी से रंग पंचमी तक यह विशेष आयोजन चलता है. एकादशी और पूर्णिमा के दिन इसका आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है, जब मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है और विशेष आरती का आयोजन किया जाता है. हर साल सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक इस अनोखे होली उत्सव का अनुभव लेने के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ने का अनूठा अवसर होता है. मंदिर में बजते भजन, श्रद्धालुओं का उत्साह और चारों ओर गुलाल की रंगत एक दिव्य माहौल का सृजन करती है.

उदयपुर का होली उत्सव: भक्ति और रंगों का अनूठा संगमउदयपुर का यह होली सिर्फ रंगों का खेल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक आनंद और भक्ति का पर्व भी है. यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि उदयपुर के सांस्कृतिक वैभव को भी दर्शाता है. अगर आप इस बार कुछ अलग और भक्तिमय होली अनुभव करना चाहते हैं, तो उदयपुर का जगदीश मंदिर आपके लिए सबसे उत्तम स्थान हो सकता है.


Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

March 04, 2025, 15:45 IST

homerajasthan

उदयपुर के जगदीश मंदिर में फाल्गुनी होली का रंग, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj