राजस्थान के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों का एंट्रेंस टेस्ट आठ जुलाई को– News18 Hindi

राजस्थान सरकार ने इस बार स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में एडमिशन की पॉलिसी में भी थोड़ा बदलाव किया है. अब मॉडल स्कूलों में संबंधित ब्लॉक के छात्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को एडमिशन देने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद भी स्कूलों में सीटें खाली रहीं तो शहरी क्षेत्रों के छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा. पहले स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में संबंधित ब्लॉक क्षेत्र के ही छात्र एडमिशन ले पाते थे.
इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब एडमिशन के लिए आवेदन 15 जुलाई तक किए जा सकते हैं. क्लास वाइज लॉटरी 20 से 23 जुलाई तक निकाली जाएगी. पहली और कक्षा छह के लिए लॉटरी अलग-अलग दिन निकलेगी.
ये भी पढ़ें-
Bihar GDS Recruitment 2021: बिहार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें डिटेल
Sarkari Naukri 2021: यूपी सहित देश के तीन राज्यों में पुलिस एसआई की बंपर भर्तियां, जानें डिटेल