पाली के भवानी होटल में भीषण आग, दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated:May 03, 2025, 10:29 IST
पाली में एक होटल के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से होटल में लगे एसी, पंखे फर्नीचर का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना पाली जिले के रोहट थाना क…और पढ़ेंX

पाली के रोहट में स्थित होटल में लगी आग
पाली के होटल की बात करे तो वहां पर अचानक से होटल के फर्स्ट फ्लोर पर इतनी भयानक आग लग गई कि एक बार पूरे होटल से लेकर आस-पास के इलाको में अफरा तफरी का माहौल मच गया. आग इतनी खतरनाक थी. पूरे एरिया में होटल के ऊपर आसमान में धुएं के गुब्बार उड़ते नजर आए. मौके पर पहुंची.
दमकल कर्मियों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने की मशक्कत की जिसके बाद कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस आग में होटल में लगे एसी,पंखे फर्नीचर का कुछ सामान भी जलकर नष्ट हो गया. यह घटना रोहट थाना क्षेत्र के ओम बन्ना धाम पर बनी भवानी होटल की है. जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ओम बन्ना धाम पर बनी होटल पर लगी आगपाली में एक होटल के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से होटल में लगे एसी, पंखे फर्नीचर का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में स्थित ओम बन्ना धाम पर बनी भवानी होटल में हुई. अचानक शॉर्ट सर्किट से होटल के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पाली से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे.
मोबाइल से लोगो ने भयानक दृष्य के बनाए वीडियोकरीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक होटल के फर्स्ट फ्लोर पर लगे एसी, पंखे आदि सामान जल चुका था. अचानक आग लगने से मौके पर एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की मौके पर भीड़ लग गई.कई जनों ने मोबाइल से घटना के वीडियो भी बनाए. आग बुझाने में दमकलकर्मी पारस गहलोत, भंवरलाल, कमलेश आदि जुटे रहे.
homerajasthan
पाली के भवानी होटल में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू



