Rajasthan
Fierce fire broke out in rug factory and bangle factory after midnight | आधी रात के बाद गलीचा फैक्ट्री और चूड़ी कारखाने में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
जयपुरPublished: Apr 07, 2023 02:52:39 pm
चूड़ी कारखाने में लाख और कांच की चूड़ियां का पेस्ट बन गया, गोदाम की दीवारों के अलावा कुछ नहीं बचा, गलीचा फैक्ट्री में गोदाम में लगी आग से करोड़ों का तैयार माल जलकर खाक, घंटों पानी फेंकती रहीं दमकलें,जयपुर और जोधपुर में मचाया आग ने तांडव
जयपुर। जयपुर और जोधपुर में आग ने आधी रात के बाद तांडव मचा दिया। आग से करोड़ों रुपयों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जोधपुर में चूड़ी कारखाने और गोदाम में आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया तो जयपुर मंे गलीचा फैक्ट्री में बड़ी संख्या में एक्सपोर्ट के लिए रखे हुए गलीचों को राख कर दिया। दोनो जिलों में दमकलों ने कई हजार लीटर पानी आग पर फेंका, आसपास के मौहल्ले की बिजली सप्लाई घंटों बाधित रखी गई, तब जाकर आग को काबू किया जा सका।