जालोर में वनवे रोड पर मेडिकल गोदाम में भीषण आग, 2 लाख की दवाइयां जलकर राख, इलाके में मची अफरा-तफरी

Last Updated:March 13, 2025, 15:08 IST
जालोर के शिवम कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 2 लाख की दवाइयां और मेडिकल उपकरण जलकर राख हो गए. फायर ब्रिगेड ने 25 मिनट में आग पर काबू पाया. आग का कारण अज्ञात है.X
जालौर के मेडिकल स्टोर के गोदाम में लगी आग, 2 लाख की दवाइयां जलकर हुई राख…
हाइलाइट्स
जालोर में मेडिकल गोदाम में भीषण आग लगी.2 लाख की दवाइयां और उपकरण जलकर राख हुए.फायर ब्रिगेड ने 25 मिनट में आग पर काबू पाया.
सोनाली भाटी/जालोर. जालोर शहर के वनवे रोड स्थित शिवम कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कॉम्प्लेक्स में मौजूद व्यापारियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे और करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तब तक गोदाम में रखी लगभग 2 लाख रुपए की दवाइयां और मेडिकल उपकरण जलकर राख हो चुके थे.
नागरिक सुरक्षा दल के सदस्य छगननाथ ने बताया कि यह आग शिवम कॉम्प्लेक्स के ऊपर बने गोदाम में लगी, यहां महादेव फार्मा के मालिक गोपाल माली की दवाइयां और मेडिकल उपकरण रखे हुए थे. गोपाल माली ने लोकल 18 को बताया कि गोदाम में रखी महंगी दवाइयां, सीरिंज, पट्टियां और अन्य मेडिकल उत्पाद पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए.
आग की लपटें देख मची अफरा-तफरी…शिवम कॉम्प्लेक्स से अचानक उठती आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा गए. कॉम्प्लेक्स के आसपास रहने वाले लोग भी जल्दबाजी में घरों से बाहर निकल आए. वहीं, अन्य व्यापारी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. कुछ ने बेल्ट, कपड़े और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण उसे बुझाने में सफलता नहीं मिली.
फायर ब्रिगेड ने 25 मिनट में पाया काबू… जैसे ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, तुरंत दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. जोगाराम, सुरेश और अन्य फायर ब्रिगेड कर्मियों ने नागरिक सुरक्षा टीम के सहयोग से तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया. लगातार पानी डालने और बचाव कार्य करने के बाद करीब 25 मिनट में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया.
आग लगने की वजह अब भी अज्ञात… अभी तक आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या रसायनों की प्रतिक्रिया से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अधिकारी अभी इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 15:08 IST
homerajasthan
मेडिकल स्टोर के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा