Rajasthan
Fierce heat : 60 out of 140 big dams in the country have reduced water | भीषण गर्मी : देश में 140 में से 60 बड़े बांधों का पानी घटा, राजस्थान के भी तीन बांध
राजस्थान के पांच बड़े बांधों में से तीन का जलस्तर घटा राजस्थान के पांच बड़े बांधों में से तीन बांध बीसलपुर, जवाई और राणा प्रताप सागर का पानी कम हो रहा है। मध्यप्रदेश में छह और छत्तीसगढ़ में भी दो बड़े बांधों का जल घट गया। राहत की बात यह है कि देश के बड़े बांधों में कुल जल स्तर पिछले साल की अपेक्षा बढ़ा है। वर्तमान में इन बांधों में कुल जल स्तर 56.877 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है, जो पिछले साल 53.543 बीसीएम पानी था। नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं कि जलस्तर में किस तरह से कमी आई है।

