Sports
FIFA World Cup 2022: Pragyan Ojha wants to see Messi vs Ronaldo | FIFA World Cup 2022: मेसी बनाम रोनाल्डो देखने के लिए बेकरार है यह पूर्व क्रिकेटर

मेसी बनाम रोनाल्डो देखने के लिए बेकरार है ओझा
ओझा ने बताया कि वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव एक्शन देखने के लिए कतर जा रहे है। उत्साहित ओझा ने इस बारे में कहा, “मैं फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर जा रहा हूँ। मुझे पुर्तगाल बनाम उरुग्वे के मैच का इंतज़ार है। इसमें मैं रोनाल्डो को भी देखने वाला हूँ। हालांकि मैं रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन नहीं हूँ, पर उन्हें लाइव देखना चाहता हूँ। मैं इस टूर्नामेंट में मेसी बनाम रोनाल्डो भी देखना चाहता हूँ। अर्जेंटीना बनाम पुर्तगाल, मुझे इस मैच का इंतज़ार है।”

यह भी पढ़ें
Kieron Pollard ने रिलीज़ होने के बाद लिया IPL से सन्यास, Mumbai Indians ने दी नई ज़िम्मेदारी