पचास हजार महिलाओं ने उठाया तापमान बीमा का लाभ, मिले इतने रुपए, आखिर क्या है ये स्कीम?

सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह के स्किम निकालती है. बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च की जाती है. इनके तहत पैसों का भुगतान किया जाता है. लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर वृद्धा पेंशन तक, इन स्कीम्स के जरिये सरकार जरूरतमंदों की मदद करती है. हाल ही में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की करीब पचास हजार महिलाओं ने तापमान बीमा का लाभ उठाया.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा बीमा है? आपको बता दें कि इस बीमा के तहत ज्यादा गर्मी से रोजगार प्रभावित होने पर पैसों का भुगतान किया जाता है. इसके अंतर्गत चार सौ से लेकर सोलह सौ रुपए का भुगतान किया जाता है. पहली बार भारत में इस बीमा के तहत पैसों का वितरण किया गया है. इसका लाभ उठाने वाली सारी महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं.
इन्हें किया गया भुगतानभारत में इस साल तापमान बीमा का पचास हजार महिलाओं ने लाभ उठाया. इस बीमा के लिए उन महिलाओं ने अप्लाई किया था, जो स्वरोजगार कर रही हैं. लेकिन गर्मी की वजह से उनका काम प्रभावित हुआ था. तापमान के कारण उनकी आय कम हो गई थी. इस साल गर्मी में कई राज्यों में तापमान चालीस के पार चला गया था. ऐसे में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने तापमान बीमा के अंतर्गत महिलाओं को चार सौ रुपए का भुगतान किया. इस योजना के लिए एप्लिकेशन देने वाली करीब 92 फीसदी महिलाओं को सोलह सौ का भुगतान किया गया.
इन्होने की शुरुआतभारत में तापमान बीमा की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था क्लाइमेट रेजिलिएंस फॉर ऑल (सीआरए) ने की है. ये उन महिलाओं की मदद करते हैं, जिनकी इनकम गर्मी की वजह से प्रभावित होती है. अधिक गर्मी की वजह से ये सड़कों पर अपनी दुकान नहीं लगा पाती या कस्टमर कम आते हैं. ऐसे में इनकी इनकम कम हो जाती है. तापमान बीमा में लाभुकों को सीधे नकद भुगतान किया गया.
Tags: Ajab Gajab, Insurance Policy, Jaipur news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 08:48 IST