Entertainment
Fighter Box Office Collection Friday day 2 prediction hrithik roshan m | Fighter Box Office: ऋतिक की ‘फाइटर’ ने शुक्रवार को दिखाया दम, दूसरे दिन तूफानी हुआ कलेक्शन

मुंबईPublished: Jan 26, 2024 08:11:55 pm
Fighter Box Office Collection Day 2 Prediction: फिल्म ‘फाइटर’ के दूसरे दिन के अर्ली ट्रेड के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म को रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा होता नजर आया है।
फाइटर ने दूसरे दिन भी किया करोड़ों में कलेक्शन
Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं। फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है। पहले दिन ही फाइटर ने बॉलीवुड की 10 फिल्मो के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है और बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार फाटइर की कमाई में दूसरे दिन शानदार उछाल आ सकता है। शुरुआती रुझानों से पता चला है कि फिल्म को छुट्टी का फायदा मिल रहा है।