Entertainment
Fighter Box Office Collection Friday Day 30 Prediction Hrithik Roshan | Fighter ने 30वें दिन किया तूफानी कलेक्शन, शुक्रवार को दिखाया अपना दम
फाइटर ने 30वें दिन किया कमाल (Fighter Box Office Collection Day 30)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों से सामने आया है कि फाइटर रिलीज के 30वें दिन यानी 23 फरवरी शुक्रवार को 25 लाख का जबरदस्त कलेक्शन कर सकती है। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फाइटर का कुल कलेक्शन 209.27 करोड़ हो गया है।
यह भी पढ़ें
Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो
‘फाइटर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 352 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फाइटर पहली फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है।