इस्लामोफोबिया के आरोप पर फंसी फिल्म, सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक, डायरेक्टर का छलका दर्द

Last Updated:March 27, 2025, 17:53 IST
Hard Hitting Movie Santosh: फिल्म ‘संतोष’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगाई है, जबकि इसे दुनियाभर में सराहा गया है. निर्देशक संध्या सूरी ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर दुख बताया है. अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’…और पढ़ें
फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री थी. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
फिल्म ‘संतोष’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगाई.निर्देशक संध्या सूरी ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर दुख जताया.फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री है.
नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और पलायन दिखाने की वजह से ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवादों से घिरी रही. अनुपम खेर की फिल्म पर एक तबके ने प्रोपेगैंडा करने और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया था, लेकिन तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कॉन्टेंट पर न आपत्ति जताई थी और न ही इसकी रिलीज पर रोक लगाने की पहल की थी. बल्कि, कुछ राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री रही और इसे दर्शकों ने भी खूब सराहा. लेकिन दुनियाभर में सराही गई फिल्म ‘संतोष’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. फिल्म पर लगे आरोप कुछ हद तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर लगे आरोपों से मैच कर रहे हैं.
हिंदी फिल्म ‘संतोष’ से सेंसर बोर्ड से क्या आपत्ति थी? हिंदुस्तान टाइम्स की रपोर्ट की मानें, तो बोर्ड ने फिल्म में महिलाओं के साथ भेदभाव, इस्लामोफोबिया और पुलिस को हिंसक रूप में दिखाने पर चिंता जताई है. यह फिल्म ऑस्कर के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री है और इसे ब्रिटिश और फ्रेंच प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाया है, लेकिन इसकी शूटिंग और सेटिंग भारत में हुई है. फिल्म ‘संतोष’ को दुनियाभर में आलोचकों से सराहना मिली है.
‘संतोष’ की निर्देशक संध्या सूरी ने ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में CBFC के फैसले को निराशाजनक और हार्टब्रेकिंग बताया. उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि मुझे नहीं लगा कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए हैं या पहले अन्य फिल्मों ने नहीं उठाए गए हैं.’
डायरेक्टर का छलका दर्दसंध्या सूरी ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में लंबा कट लगाने का आदेश दिया था, जिसे लागू करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत जरूरी था कि फिल्म भारत में रिलीज हो, इसलिए मैंने इसे संभव बनाने के तरीके खोजने की कोशिश की. लेकिन आखिर में फिल्म में कट लगाना और फिर उसे समझने लायक बनाए रखना बहुत मुश्किल था, जो अपनी मूल नजरिये के प्रति सच्ची है.’
विधवा महिला की कहानी है संतोषब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी द्वारा निर्देशित और लिखित ‘संतोष’ इस साल ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में यूके की ऑफिशियल एंट्री थी. यह फिल्म उत्तर भारत में सेट है और एक युवा विधवा की कहानी दिखाती है जो पुलिस बल में शामिल होती है और एक युवा दलित लड़की की हत्या की जांच करती है. शहाना गोस्वामी स्टारर फिल्म का प्रीमियर पिछले साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ था और इसे इसकी परफॉर्मेंस के लिए शानदार रिव्यू मिले थे. सेंसर बोर्ड ने ‘संतोष’ को लेकर जैसी आपत्ति जताई है, उसे देखते हुए नहीं लगता कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों को जल्दी देखने को मिलेगी.
First Published :
March 27, 2025, 17:53 IST
homeentertainment
इस्लामोफोबिया के आरोप पर फंसी फिल्म, सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक