Film City Jhunjhunu: सैफ अली खान की फिल्म जम्हूरियत की शूटिंग झुंझुनू में हुई.

Last Updated:May 20, 2025, 17:14 IST
Film City Jhunjhunu: झुंझुनूं के मंडावा में सैफ अली खान की फिल्म ‘जम्हूरियत’ की शूटिंग हुई, जिसमें स्थानीय कलाकार अरविंद ने भी हिस्सा लिया. फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.X
Film City Jhunjhunu
हाइलाइट्स
सैफ अली खान की फिल्म ‘जम्हूरियत’ की शूटिंग मंडावा में हुई.स्थानीय कलाकार अरविंद ने फिल्म में गांव के मुखिया की भूमिका निभाई.फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.
Film City In Jhunjhunu: झुंझुनू का मंडावा क्षेत्र पूरे देश में फिल्म सिटी के रूप में प्रसिद्ध है. यहां कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं. हाल ही में भी यहां एक फिल्म की शूटिंग हुई, जिसमें सैफ अली खान की टीम ने इस फिल्म को फिल्माया. इस फिल्म में झुंझुनू के कलाकारों को भी शामिल किया गया. इनमें झुंझुनू के पिलानी कस्बे के भावठडी गांव के रहने वाले अरविंद ने भी एक अभिनेता के रूप में हिस्सा लिया.
लगभग 30 शॉर्ट फिल्में बनाईअरविंद ने बताया कि वे फिल्म बनाने का काम करते हैं और अभिनेता भी हैं. उन्होंने अब तक लगभग 30 शॉर्ट फिल्में बनाई हैं. वे पिछले 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने हरियाणा की दादा लख्मीचंद विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अरविंद ने बताया कि मांडव में सैफ अली खान की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘जम्हूरियत’ की शूटिंग हुई है जिसमें उन्होंने भी एक गांव के मुखिया की भूमिका निभाई है. यह फिल्म देश में पहली बार आयोजित हुए चुनाव पर आधारित है. इस फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘रईस’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.
यह बहुत गर्व की बातउन्होंने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव से आने के बाद आज उन्हें बॉलीवुड पर आधारित फिल्म में शामिल किया गया है. वे इसे लेकर बहुत खुश हैं और इस क्षेत्र में और बेहतर प्रयास करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
Film City Jhunjhunu: सैफ अली खान की फिल्म जम्हूरियत की शूटिंग झुंझुनू में हुई