फिल्मों में बैक-टू-बैक हुईं फ्लॉप, तो OTT का लिया सहारा, ‘हीरामंडी’ के लिए नाम किया बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा इस साल कई वजहों से सुर्खियों में छाई हुई थीं. जहीर इकबाल से शादी के कुछ दिन बाद ही सोनाक्षी अपनी फिल्म ‘ककुड़ा’ के प्रमोशन में व्यस्त हो गई थीं. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘ककुड़ा’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यु मिले हैं. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा को वेब सीरीज ‘दहाड़’ और फिर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था.
‘दबंग’ से डेब्यू के बाद सोनाक्षी सिन्हा की बैक-टू-बैक कई फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. कई फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद उनका करियर डगमगाने लगा था, लेकिन ओटीटी से उन्हें नया जीवनदान मिला. हाल ही में इस प्लेटफॉर्म का आभार जताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ओटीटी से कलाकारों को अपने किरदार को बेहतर समझने और उसकी गहराई का अनुभव करने का मौका मिला है.
OTT का जताया आभारसोनाक्षी सिन्हा को एक अवॉर्ड शो में ‘हीरामंडी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह कहती हैं, ‘मैंने लगातार दो साल यह पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार मुझे ‘दहाड़’ और ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के लिए दिया गया. यह इस बात का प्रमाण है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों को खुलकर काम करने का मौका दे रहा है. यह कलाकारों को शक्तिशाली भूमिका निभाने का मौका दे रहा है.’
किरदारों का समझने का मिलता है मौकासोनाक्षी ने ओटीटी और बड़े पर्दे पर काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा, ‘ओटीटी इस समय वाकई एक गेम-चेंजर है. ओटीटी पर पेश की जाने वाली भूमिकाएं अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण होती है. बड़े पर्दे पर हमेशा यह संभव नहीं होता’.
उन्होंने आगे कहा, ‘बड़ी स्क्रीन का उद्देश्य हमेशा ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करना होता है, जबकि मुझे लगता है कि ओटीटी किरदारों को गहराई से जानने के लिए ज्यादा मौका देता है. मुझे दोनों ही जगह दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं. इस डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनना रोमांचक है, जहां कंटेंट ही सबसे ज्यादा मायने रखता है.’ (IANS इनपुट के साथ)
Tags: Entertainment news., Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 14:09 IST