Rajasthan
Filmy encounter by Rajasthan Police with smugglers shot in leg | Encounter in Rajasthan : पुलिस की तस्करों से फिल्मी मुठभेड़, फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
जयपुरPublished: Apr 14, 2023 09:58:18 pm
Encounter in Rajasthan : बाड़मेर के सिवाना शुक्रवार की अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो तरफा फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Gang of miscreants busted
Encounter in Rajasthan : बाड़मेर के सिवाना शुक्रवार की अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो तरफा फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। डोडा पोस्त तस्करों और राजस्थान की इस मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, शुक्रवार सुुबह 4 बजे नाकाबंंदी से घिरे तस्करों ने पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस ने तस्करों के तीनों वाहनों के टायर जवाबी फायर में फोड़ दिए।