Filmy Style में बीच सड़क हाइवे पर हो गई बड़ी वारदात… कार वालों की तलाश | Big incident of truck robbery in Jaipur, car riders robbed the truck

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आखिर कोर्ट की दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जयपुर
Published: January 05, 2022 12:29:58 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर से फिल्मी अंदाज में ट्रक लूटने की वारदात सामने आई है। कार में आकरए ट्रक चालक का उसके ट्रक से अपहरण कर उसके बाद चालक को चलते ट्रक से फेंककर बारह चक्का ट्रक लूटा गया है। ट्रक की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। इतना होने पर भी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। ट्रक चालक और मालिक पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आखिर कोर्ट की दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सरिए खाली कर खाली ट्रक लेकर लौट रहा था चालक
विश्वकर्मा थाने में कोर्ट की दखल के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी प्रदीप कुमार चैधरी का ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। चैधरी के बारह चक्का ट्रक पर चालक अमित कुमार पिछले दिनों सरिए खाली कर बढ़ारना होता हुआ लौट रहा था। लेकिन इसी दौरान एक कार ने उसे ओवरटेक किया और उसके बाद कार को ट्रक के आगे रोक लिया। चालक अमित को नीचे उतारा और मदद मांगी कि कार सवार दो युवकों को आगे तक छोड़ दें। अमित के कुछ बोलने से पहले ही दोनो ट्रक में बैठ गए और कार भी ट्रक के साथ ही चलने लगी। कुछ दूरी पर सुनसान इलाका आया तो ट्रक सवार दोनो ने अमित को पीटा और उसे बंधक बना लिया बाद में ट्रक धीमा कर उसे चलते ट्रक से फेंककर फरार हो गए। चालक अमित ने जैसे.तैसे लोगों से मदद ली और बाद में अपने मालिक को इसकी जानकारी दीं। मालिक प्रदीप कुमार थाने पहुंचा तो पुलिस ने थाना हलका विश्वकर्मा का नहीं होने का कहकर भगा दिया। बाद में प्रदीप ने कई चक्कर थाने के काटे लेकिन बात नहीं बनी तो कोर्ट के जरिए इस्तागासा कराया गया। आखिर अब पुलिस ने अपहरणए लूटपाट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार हो चुके लुटेरों और लूटे गए ट्रक की अब तलाश शुरु की गई है।
अगली खबर