National

फाइनल हो गया…भागलपुर का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट इस जगह पर बनेगा, 4000 मीटर का होगा रनवे, 855 एक जमीन होगा अधिग्रहण

Last Updated:March 02, 2025, 15:01 IST

Bhagalpur Airport: भागलपुर का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सुल्तानगंज में बनेगा. यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण को नीतीश सरकार की मंजूरी मिल गई है और बिहार सरकार ने केंद्र को पत्र भेजा है. एयरपोर्ट 855 एकड़ में बनेगा…और पढ़ेंफाइनल हो गया...भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट इस जगह पर बनेगा, 4000 मीटर का रनवे

भागलपुर का एयरपोर्ट सुल्तानगंज में बनेगा, बिहार सरकार ने AAI भेजा पत्र.

हाइलाइट्स

सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिली.एयरपोर्ट 855 एकड़ में बनेगा, भागलपुर स्टेशन से 30 किमी दूरी. .बिहार सरकार ने केंद्र को पत्र भेजा, निर्माण जल्द शुरू होगा.

भागलपुर/विकास कुमार सिंह. सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण क़ो लगभग मंजूरी मिल गई है. इसको लेकर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को बुराड़ी और सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रस्ताव भेजा था.इसमें राज्य सरकार ने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण की सहमति जताई है.यानी अब यह पक्का हो गया है कि बिहार के तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट में एक भागलपुर के सुल्तानगंज में ही बनेगा. हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता साफ करते हुए भागलपुर के डीएम ने सुल्तानगंज और गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव भी भेज दिया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक्शन लेते हुए वायुयान संगठन निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को बिहार सरकार की ओर से पत्र भेज दिया है.

इस पत्र में सुल्तानगंज आंचल में नए हवाई अड्डा निर्माण के सक्षम प्राधिकार का अप्रूवल मिलने की बात कही गई है. बता दें कि हवाई अड्डा निर्माण स्थल पर टर्मिनल, रनवे, बाउंड्री वॉल, वेटिंग लॉउंज के निर्माण की तकनीकी जांच कराए जाने और भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है. यह बता दें कि तकनीकी जांच करने वाली टीम अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपती है. इसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव भारतीय विमान पाटन प्राधिकरण को भेजा जाता है. अब इस प्रस्ताव पर केंद्र की सरकार की स्वीकृति की प्रतीक्षा है.

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा जो सुल्तानगंज देवघर रोड से पश्चिम और निर्माण अधिनियम फोरलेन के दक्षिण 855 एकड़ जमीन में बनाया जाना है. इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. न्यूज 18 को मिली जानकारी के अनुसार, सुलतानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसमें मसदी मौजा की 300 एकड़, नोनसर मौजा की 225 एकड़, राजगंज मौजा की 50 एकड़, कसवा मौजा में 205 एकड़, सुजापुर मौजा में 40 एकड़ और मंझली मौजा में 35 एकड़ जमीन शामिल की गयी है.

बता दें कि नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट वह होता है जिसका नये सिरे से निर्माण होता है, यानी वहां पहले से कुछ भी अस्तित्व में नहीं होता.ऐसे में रनवे से लेकर तमाम तरह की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की चिताओं को भी नजर में रखते हुए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाता है. सुल्तानगंज में जो एयरपोर्ट बनने वाला है उसके रनवे की लंबाई 4000 मीटर होगी और और भागलपुर रेलवे स्टेशन से उसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर होगी.

Location :

Bhagalpur,Bihar

First Published :

March 02, 2025, 15:01 IST

homebihar

फाइनल हो गया…भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट इस जगह पर बनेगा, 4000 मीटर का रनवे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj