Final result of Agriculture Supervisor Recruitment Exam released, Hostel Superintendent Recruitment Exam will be held on 30th August
राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत 430 पदों के लिए कल 2 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी. इनमें 385 अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र, जबकि 45 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी. बता दें कि इसी साल 4 फरवरी को एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-5 के अनुसार 20 हजार 800 रुपए से लेकर 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
27-28 अगस्त को होंगे सूचना सहायक भर्ती के टाइपिंग टेस्टराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 और 28 अगस्त को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट होगा. पहली पारी का टाइपिंग टेस्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पारी का टाइपिंग टेस्ट दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को टाइपिंग के लिए हिंदी और इंग्लिश के लिए 15-15 मिनट का वक्त दिया जाएगा, जिसमें प्रति मिनट उन्हें 20 सही शब्दों को टाइप करना होगा.
30 अगस्त को हॉस्टल सुपरिटेंडेंट भर्ती परीक्षाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 30 अगस्त को हॉस्टल सुपरिटेंडेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को पांचवां विकल्प दिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:07 IST