Final rules of H1B visa released, fees increased up to 20 times | एच1बी वीजा के अंतिम नियम जारी, 20 गुना तक बढ़ाई फीस
जयपुरPublished: Feb 01, 2024 12:05:39 am
अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) ने प्रोफेशनल्स में बेहद लोकप्रिय एच-1बी वीजा प्रोग्राम के लिए नियमों में दो मुख्य बदलाव करने के साथ कई आवेदनों और प्रक्रियाओं की फीस में बढ़ोतरी की है।
,,
अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) ने प्रोफेशनल्स में बेहद लोकप्रिय एच-1बी वीजा प्रोग्राम के लिए नियमों में दो मुख्य बदलाव करने के साथ कई आवेदनों और प्रक्रियाओं की फीस में बढ़ोतरी की है। इन नियमों के अनुसार अब अमरीका नियोक्ताओं को विदेशी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में भर्ती करने की भी अनुमति दे दी गई है, पर इसके लिए उन्हें ज्यादा शुल्क चुकानी होगी। वित्त वर्ष 2025 के लिए आवदेन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। साथ ही नए नियम अमरीका के नए वित्त वर्ष यानी अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। नए नियमों में वीजा पंजीकरण और लॉटरी प्रक्रिया में धोखाधड़ी के जोखिमों को कम करने के साथ इसे लाभार्थी-केंद्रित बनाने की बात कही गई है। दावा किया गया है कि नई प्रक्रिया सभी लाभार्थियों के लिए निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करती है, चाहे उनकी ओर से पेश किए गए पंजीकरणों की संख्या कुछ भी हो।