अंता में छिड़ी उपचुनाव की रार, बीजेपी को है वसुंधरा राजे की एंट्री का इंतजार…

Last Updated:November 03, 2025, 13:39 IST
Anta by-election : अंता में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर तेज हो गया है. गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में राजनीति का रंग चढ़ा हुआ है. लेकिन यह सियासी रंग पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बिना फीका-फीका लगा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां राजे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन अभी तक वसुंधरा राजे का यहां का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. जानें अंता में क्या चल रहा है.
वसुंधरा राजे की अंता इलाके में जबर्दस्त धाक मान जाती है.
बारां. अंता विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला अब दिन-ब-दिन रोचक होता जा रहा है. अंता विधानसभा सीट के लिए आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है. उससे पहले भाजपा और कांग्रेस समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरा जोर लगा रखा है. चुनाव प्रचार के लिए अब बस महज एक सप्ताह का समय बचा है. भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के नेता इस सीट को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं. लेकिन यहां अभी पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे की एंट्री का इंतजार हो रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि यह इलाका वसुंधरा राजे का है. राजे इस इलाके से पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. उसके बाद लगातार पांच बार से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह यहां से सांसद चुने जा रहे हैं.
हालांकि यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ , उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत और मंजू बाघमार सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक तथा स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह चुनाव प्रभारी के रूप में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को वसुंधरा राजे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस इलाके में राजे की जबर्दस्त धाक है. माना जाता है कि राजे के आशीर्वाद के बिना यहां बीजेपी का टिकट मिलना मुश्किल है.
अभी तक राजे का यहां का कार्यक्रम सामने नहीं आया हैलिहाजा कार्यकर्ता चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी यहां राजे की एंट्री हो जाए तो वह बेहतर है. लेकिन अभी तक वसुंधरा राजे का कार्यक्रम सामने नहीं आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी यहां पूरी तरह से टक्कर में है. टक्कर को जीत मैं बदलने के लिए भाजपा के पास अभी भी अपना ब्रह्मास्त्र (वसुंधरा राजे) बचा हुआ है. वे इस क्षेत्र से विशेष जुड़ाव रखती हैं. अब बीजेपी वसुंधरा राजे के सहारे इस उपचुनाव के दरिया को पार करने की तैयारी में है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ भी राजे को लेकर कह चुके हैं बड़ी बातभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ खुद भी वसुंधरा राजे को इस क्षेत्र में विजय श्री दिलाने वाला मान रहे हैं. उन्हें भी इंतजार है कि वसुंधरा राजे जल्दी क्षेत्र में आए और यहां चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभालें. भाजपा कार्यकर्ताओं में वसुंधरा राजे को लेकर जबरदस्त जोश बना हुआ है. भाजपा के स्थानीय नेताओं का दावा है कि वसुंधरा राजे चुनावी मैदान में आते ही वे आंधी की तरह मैदान में खड़े सभी प्रतिद्वंद्वियों को उड़ा डालेंगी. कांग्रेस भी बीजेपी के इस बह्मास्त्र की काट ढूंढने में जुटी है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 13:39 IST
homerajasthan
अंता में छिड़ी उपचुनाव की रार, बीजेपी को है वसुंधरा राजे की एंट्री का इंतजार…



