Fingerprint authentication for Aadhaar can be done from home | Aadhaar के लिए घर से हो सकेगा Fingerprint का प्रमाणीकरण
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 10:40:34 pm
नई सुविधा : यूआईडीएआई और आईआईटी बॉम्बे बनाएंगे टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम। किसी भी वक्त, कहीं भी आसानी से किया जा सकेगा इस्तेमाल।
आधार के लिए घर से हो सकेगा Fingerprint का प्रमाणीकरण
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने ऐसा टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम (Touchless biometric capture system) विकसित करने के लिए समझौता किया है, जिसका इस्तेमाल आसानी से किसी भी वक्त, कहीं से भी किया जा सकेगा।
टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम विकसित होने के बाद चेहरे की तरह फिंगरप्रिंट का प्रमाणीकरण भी घर बैठे हो सकेगा। नई प्रणाली एक ही बार में कई अंगुलियों के निशान लेगी और प्रमाणीकरण सफलता दर हासिल करने में सहायता करेगी। यह प्रणाली लागू हो जाने के बाद आधार इकोसिस्टम में उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि होगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, यूआईडीएआई और आईआईटी बॉम्बे टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम पर एक साथ काम करेंगे। अंगुलियों के निशान के लिए दोनों मोबाइल कैप्चर सिस्टम के साथ एकीकृत लाइवनेस मॉडल बनाने के लिए शोध करेंगे। नए सिस्टम से आधार प्रमाणीकरण और मजबूत, सरल तथा सुरक्षित हो जाएगा।