suryakumar yadav bad form in ODI may get axed from 2nd ODI against New zealand | सूर्यकुमार यादव ने मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी, जल्द BCCI ले सकता है बड़ा फैसला!
नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2023 04:23:04 pm
सूर्यकुमार यादव जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी तांडव मचा रहे हैं उसके ठीक उलट वनडे में उनका प्रदर्शन काफी फीका नजर आया है। सूर्यकुमार की पिछली 10 पारियों में के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो देखकर यकीन नहीं होगा कि यह वहीं सूर्यकुमार हैं जो टी20 में गेंदबाजों का बुखार उतार रहे हैं।

Suryakumar yadav in ODI: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। उनके टी20 के फॉर्म को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें वनडे और टेस्ट टीम में भी चुना है। टेस्ट में सूर्यकुमार को अबतक मौका नहीं मिला है। लेकिन वनडे में उन्हें कई मौके मिले हैं और सूर्यकुमार उन्हें भुना नहीं पाये हैं।