Entertainment

FIR filed against Anurag Kashyap for derogatory casteist remark against Brahmin community sarcastic apology after outrage erupts over controversial comment | अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज, पहले की विवादित टिप्पणी, फिर मांगी माफी, बोले- ‘ब्राह्मणों, औरतों को बक्श दो…’

Last Updated:April 19, 2025, 08:14 IST

Anurag Kashyap Controversial Comment On Brahmin: अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ जो विवादित टिप्पणी की है, उसके बाद विवाद बढ़ गया है. इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुं…और पढ़ेंअनुराग कश्यप पर FIR दर्ज, पहले की विवादित टिप्पणी, फिर मांगी माफी

अनुराग कश्यप फिर विवादों में हैं.

हाइलाइट्स

अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के लिए FIR दर्ज.फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर रोक से नाराज थे अनुराग कश्यप.’कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा ‘: अनुराग कश्यप

नई दिल्ली. अनुराग कश्यप फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर लगी रोक को लेकर नाराज नजर हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नाराजगी भी जताई.प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म ‘फुले’समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिस पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपत्ति जाहिर करने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. इसी बीच अनुराग कश्यप ने एक जाति विशेष को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कीं. अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है.हालांकि बढ़ते विवाद के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए अपना पक्ष रखा है.

फिल्म की रिलीज पर लगी रोक और ब्राह्मण समुदाय द्वारा फिल्म पर आपत्ति जाहिर करने को लेकर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन यानी CBFC को लेकर एक पोस्ट लिखी, जिसने एक नया ही विवाद खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स और ब्राह्मण के सदस्यों ने इसे अपमानजनक और भड़काऊ करार दिया.

ब्राह्मणों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणीअपने पोस्ट में अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर जमकर बरसे और कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. जब यूजर उनके इस पोस्ट को लेकर नाराजगी जाहिर करने लगे तो उन्होंने ‘ब्राह्मणों पर पेशाब’ करने तक की बात कह दी. डायरेक्टर के इस कॉमेंट के बाद विवाद और भी ज्यादा गहरा गया. ऐसे में अब उन्होंने इस पर माफी मांगते हुए सफाई पेश की है.

अनुराग कश्यप ने लिखी ये बातेंअनुराग कश्यप ने माफीनामा लिखते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- ‘यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है. कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें. ‘

anurag Kashyap, anurag Kashyap phule controversy, anurag Kashyap movie phule, anurag Kashyap film phule, anurag Kashyap phule movie update, anurag Kashyap Samachar, anurag Kashyap latest news update, anurag Kashyap movies, anurag Kashyap wife, anurag Kashyap net worth, anurag Kashyap daughter, anurag Kashyap upcoming movies, anurag Kashyap phule film, अनुराग कश्यप, फुले
अनुराग कश्यप का पोस्ट.

‘कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा ‘उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा- ‘सो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं. ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है और मनुवाद में नहीं है.आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी.’

क्या है पूरा मामला?दरअसल, ये पूरा मामला शुरू हुआ फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर रिलीज के साथ.डायरेक्टर अनंथ महादेवन की ये फिल्म ‘ज्योतिबा फुले’ की जिंदगी की कहानी बताती है. ज्योतिबा फुले समाज सुधारक थे, जिन्होंने 19वीं सदी में लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया. हाल ही में उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसका विरोध भी देखने को मिला. फिल्म की रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने नाराजगी दर्ज कराई गई, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था. ब्राह्मणों की तरफ से आरोप लगाया है कि किरदारों का गलत चित्रण किया गया है.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 19, 2025, 08:14 IST

homeentertainment

अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज, पहले की विवादित टिप्पणी, फिर मांगी माफी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj