पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ धड़ाधड़ दर्ज हो रही FIR, 3 महीने में दर्ज हुआ तीसरा केस, जानें वजह

Last Updated:March 15, 2025, 12:33 IST
Jhunjhunu News : पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है. गुढ़ा के खिलाफ तीन महीने में यह तीसरा केस दर्ज हुआ है. लगातार दर्ज हो रहे केसेज के बावजूद उनके तीखे तेवर बरकरार हैं.
राजेन्द्र गुढ़ा राज्य सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं.
हाइलाइट्स
गुढ़ा के खिलाफ तीन महीने में तीसरा केस दर्ज हुआ.गुढ़ा पर झुंझुनूं कोतवाली में ताजा एफआईआर दर्ज हुई.गुढ़ा पर लगातार केस दर्ज होने के बावजूद उनके तेवर बरकरार हैं.
झुंझुनूं. राजस्थान सरकार में दो बार मंत्री रह चुके राजेन्द्र सिंह गुढ़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके खिलाफ धड़ाधड़ केस दर्ज हो रहे हैं. गुढ़ा के खिलाफ तीन महीने में तीसरा केस दर्ज हो गया है. उनके खिलाफ ताजा एफआईआर झुंझुनूं कोतवाली में दर्ज हुई है. यह सिलसिला दिसंबर 2024 में शुरू हुआ था. उस समय कान्हा पहाड़ के पास आवंटित खान के मालिक श्याम सिंह कटेवा ने गुढ़ा और उनके समर्थक इब्राहिम खान समेत 12 लोगों के खिलाफ उसके लीज क्षेत्र में घुसने, जान से मारने की कोशिश करने और भीड़ इकट्ठा कर उकसाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था.
अब श्याम सिंह कटेवा ने एक और मामला गुढ़ा पर दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 11 मार्च को एक बार फिर गुढ़ा और उनके समर्थक इब्राहिम खान समेत 100-125 अन्य लोग बिना अनुमति के उसके लीज क्षेत्र में घुस आए. तारबंदी तोड़ दी और वहां टैंट लगा दिया. यही उसको जान से मारने की धमकी भी दी. कटेवा ने आरोप लगाया कि गुढ़ा उन पर लगातार मंथली देने का दबाव बना रहे हैं. वे भीड़ को उकसा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो एफआईआर झुंझुनूं कोतवाली और 1 गुढ़ा में दर्ज की गई हैशहर कोतवाल नारायण सिंह ने बताया कि परिवादी रिपोर्ट के आधार पर गुढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच जारी है. दो महीने पहले गुढ़ा थाने में भी सीआई आशाराम गुर्जर ने रास्ता जाम करने और भीड़ को उकसाने जैसी धाराओं में केस दर्ज करवाया था. इस तरह तीन महीनों के भीतर गुढ़ा पर तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है. इससे गुढ़ा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
लाल डायरी से राजनीति में मचा दी थी हलचलहालांकि धड़ाधड़ केस दर्ज होने के बाद भी गुढ़ा के तेवरों में कोई कमी नहीं दिख रही है. वे लगातार कान्हा पहाड़ इलाके में खनन नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं. राजेन्द्र गुढा तीन बार विधायक और दो बार राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे दोनों बार गहलोत सरकार को समर्थन देकर मंत्री बने थे. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने पर उनको मंत्री पद से हटा दिया गया था. फिर गुढ़ा ने लाल डायरी का राज खोलने की धमकी देकर पूरे सूबे की सियासत में हलचल मचा दी थी. गुढ़ा ने पिछला विधानसभा चुनाव झुंझनूं से लड़ा था. लेकिन वे हार गए थे. गुढ़ा अपनी बयानबाजी और आक्रामक व्यवहार के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 12:33 IST
homerajasthan
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ धड़ाधड़ दर्ज हो रही FIR, जानें वजह