Fire Due To Diesel Tank Burst Of Bus Coming From Khatushyamji, Jaipur Govindgarh News | खाटूश्यामजी से आ रही बस का डीजल टैंक फटने से लगी आग, आधा दर्जन यात्री घायल, मची चीख पुकार
जयपुरPublished: Sep 05, 2023 08:35:31 am
बधाल-हस्तेडा-चौमूं सड़क मार्ग पर हस्तेडा बस स्टैण्ड से थोडा दूर सोमवार सुबह 11 बजे खाटूश्यामजी से आ रही चलती बस का डीजल टैंक किसी गिट्टी या अन्य कारणों से फट गया। टैंक से डीजल रिसने के कारण बस के पिछले टायरों में आग लग गई।
जयपुर। बधाल-हस्तेडा-चौमूं सड़क मार्ग पर हस्तेडा बस स्टैण्ड से थोडा दूर सोमवार सुबह 11 बजे खाटूश्यामजी से आ रही चलती बस का डीजल टैंक किसी गिट्टी या अन्य कारणों से फट गया। टैंक से डीजल रिसने के कारण बस के पिछले टायरों में आग लग गई। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को नियंत्रण कर रोक लिया। बस के रुकते ही यात्री जान बचाने के चक्कर में यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़ कर बाहर कूदने लगे। जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हालांकि अधिकतर यात्रियों को गेट से निकाला गया। घटना के दौरान एकत्र हुए ग्रामीणों ने टैंकर के पानी से आग पर काबू पाया। बाद में दूसरी बस से यात्रियाें को गंतव्य स्थानों के लिए भेजा गया। बस में सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन करके लौट रहे थे।