भीलवाड़ा के इको पार्क में लगी आग, 600 मीटर तक फैली लपटें, बढ़ती गर्मी बन रही हादसों की वज

Last Updated:April 21, 2025, 08:31 IST
भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में स्थित इको पार्क में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. तेज हवा होने के कारण आग विकराल रूप ले लिया. आग का मंजर भी ऐसा था कि देखते ही देखते आग फलती चली गई औऱ कुछ देर में ही करीब 600 मीटर…और पढ़ेंX
जंगल का बड़ा हिस्सा जला
लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के वजह से इसका असर हर कहीं देखा जा रहा है और ऐसे में लगातार गर्मी के वजह से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर भीलवाड़ा में भी देखने को मिला जहां वन क्षेत्र में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा जंगल लपटों में गिर गया.
भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में स्थित इको पार्क में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. तेज हवा होने के कारण आग विकराल रूप ले लिया. आग का मंजर भी ऐसा था कि देखते ही देखते आग फलती चली गई औऱ कुछ देर में ही करीब 600 मीटर के एरिया में आग फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हमीरगढ़ और मंगरोप थाना पुलिस सहित वन विभाग , नगर निगम की दमकल हमीरगढ़ इको पार्क घटना स्थल पहुंची.लगातार ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है आग के कारण करीब 600 मीटर के एरिए में घास व चारा जलकर राख हो गया.
गर्मी में बढ़ रही आग की घटनाप्रत्यक्षदर्शी डैनी सिंह ने बताया कि वह घाटी वाले भेरुनाथ के रास्ते पर स्थित अपने खेत पर काम कर रहे थे अचानक इको पार्क में धुएं के गुब्बार उठते देखे उन्होंने आवाज लगाकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को बुलाया सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने देखा कि आग तेजी से फैल रही थी. इसके बाद उन्होंने आग बुझाने के लिए छोटे-मोटे प्रयास किया और ग्रामीणों ने मटकों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया तो लोगों ने आग पर मिट्टी डालकर काबू पाने का प्रयास किया.और बाद में वन विभाग पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. बढ़ते तापमान के कारण टेंपरेचर हाई होने की वजह से आग की घटना बढ़ रही है और जिसके कारण जंगल , गोदाम और वाहनों में अचानक आग लग रही है बीते दिनों में ऐसी कई घटनाएं भीलवाड़ा में सामने आई है
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 08:31 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा के इको पार्क में लगी आग, 600 मीटर तक फैली लपटें, जानें वजह