साड़ी शोरूम में आग, समय पर पहुंचा अग्निशमन शमन दल, लाखों का माल स्वाहा होने से बचा

निराला समाज टीम जयपुर। जौहरी बाजार धुला हाउस स्थित एक व्यावसायिक परिसर की दूसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर समय पर पहुंचे अग्निशमन दल के तत्काल आग पर काबू पा लेने से लाखों रूपए का माल स्वाहा होने से बच गया।

धुला हाउस इलाके में पिछले दिनों भी हिरावत काम्प्लेक्स में आग लग गई थी। इस बार आग लगी सन्नी टावर में दूसरी मंजिल पर स्वास्तिक फैब्रिक्स नाम के साड़ी शोरूम में।

दमकल कर्मियों शुभम शर्मा ओर दीपचंद ने बताया कि सुबह नौ बजे बाद शोरूम खोलने पर लाइट का स्विच आन करते समय शार्ट सर्किट से आग लग गई। समय पर सूचना मिलने पर तुरंत आग पर काबू कर लिया गया जिससे शोरूम मालिक का लाखों रूपए का माल जलने से बच गया।

गौरतलब है कि चारदीवारी हैरिटेज नगर निगम की हर तंग गली में भी आवासीय के नाम पर व्यवसायिक गतिविधियां कुकुरमुत्ते की तरह फैली हुई हैं। इन अवैध व्यवसायिक गतिविधियों में आपदा से निपटने के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शत प्रतिशत व्यावसायिक परिसर का बेखौफ चलन सरकारी और हैरिटेज नगर निगम जयपुर की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।